राहुल की यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: संतोष सिंह

श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

By RAKESH RANJAN | August 17, 2025 1:27 AM

संवाददाता, पटना श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस तरह की नौटंकी से राहुल गांधी को कोई लाभ नहीं होने वाला है, आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का सुपड़ा साफ हो जायेगा. कभी बिहार में चरवाहा विद्यालयों की परंपरा बनायी गयी थी, लेकिन अब समय बदल गया है. राज्य में स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है. युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जा सके, ताकि उन्हें यहीं रोजगार मिल सकें. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों और रोजगार की स्थिति को लेकर कहा कि राज्य के बाहर रहने वाले बिहारवासियों की संख्या को लेकर फैलायी जा रही बातें पूरी तरह भ्रामक हैं. वर्तमान में बिहार से 57 लाख लोग ही दूसरे राज्यों में रह रहे हैं, जिनमें से पांच लाख विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए बाहर गये हैं, जबकि शेष 52 लाख लोग रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर हैं.उन्होंने विपक्ष के तीन करोड़ लोगों के पलायन की बात को सिरे से भ्रामक बताया. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, रणवीर कुमार, प्रवक्ता नीरज कुमार व पूनम सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है