राहुल की सोच, जो मैं कहूं वह सही, शेष गलत : रविशंकर
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ा हमला बोला.
संवाददाता, पटना
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों नेता बिहार में बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. राहुल गांधी की सोच है कि जो मैं कहूं, वह सही, शेष गलत. इसके पीछे उनका भाव है कि देश का शासन कांग्रेस करेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, बिहार का शासन राजद करेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. रविशंकर प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को 37, भाजपा को 33 और कांग्रेस को केवल छह सीटें मिली थीं. महाराष्ट्र में कांग्रेस 13, भाजपा 9, शिवसेना 9 और एनसीपी 8 सीटें जीत सकीं. उन्होंने सवाल उठाया, जब उनके पक्ष में जनता वोट दे तो चुनाव आयोग ठीक और जब वोट नहीं मिले, तो चुनाव आयोग खराब, यह कैसे चलेगा? हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत इसी जनता की जागरूकता का परिणाम है.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग, मीडिया और प्रधानमंत्री तक पर आरोप लगाते रहे हैं. तेजस्वी यादव के भाषणों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जिस भाषा का वे इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उचित नहीं है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत दी कि राहुल गांधी की संगत में उनकी चाल न चलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
