तेजस्वी के सीएम फेस पर राहुल मौन : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन ही जब उन्हें बिहार में बतौर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं है,

By RAKESH RANJAN | August 26, 2025 1:00 AM

संवाददाता,पटना केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन ही जब उन्हें बिहार में बतौर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं है, तो फिर बिहार के लोगों का तेजस्वी यादव पर भरोसा कैसे हो सकता है? नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव अभी राहुल गांधी के साथ बड़ी उम्मीद से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हो रहे हैं कि उन्हें महागठबंधन की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जायेगा, लेकिन तेजस्वी यादव को बड़ा झटका तब लगा जब राहुल गांधी ने ही उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने के नाम पर चुप्पी साध ली.श्री राय ने कहा कि तेजस्वी यादव को भले ही राहुल गांधी में भविष्य के प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नजर आ रहा हो, लेकिन राहुल गांधी को तेजस्वी यादव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा बनने पर संदेह है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी इस बात को भली भांति जानते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री के लिए योग्य चेहरा बिल्कुल नहीं हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव के नाम पर मोहर नहीं लगा पा रहे हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव का एकमात्र सपना बिहार के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनना है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं कि वो अगले 20 साल तक सिर्फ यही सपना देखते रहें कि वह बिहार के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है