profilePicture

वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए राहुल सजग : राजेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए राहुल गांधी लगातार कार्यक्रम और जनसंपर्क कर रहे हैं.

By RAKESH RANJAN | April 6, 2025 9:34 PM
an image

संवाददाता,पटना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा है कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए राहुल गांधी लगातार कार्यक्रम और जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे लगातार तीसरे महीने भी सोमवार को बिहार आ रहे हैं. रविवार को मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान ने कहा कि यह देश साझा संस्कृति का देश है, जिसकी रूह आपसी मोहब्बत में बसती है. केंद्र सरकार वक्फ बिल जैसे असंवैधानिक कानून लाती है, ताकि देश के धर्मनिरपेक्ष ताने- बाने को बिखेरा जा सके. उन्होंने कहा कि देश के सारे लोग अपने धर्म और जाति से ऊपर उठ कर इस तरह के सांप्रदायिक हथकंडे के खिलाफ खड़े हैं.कांग्रेस ने इस अकलियत समाज के गुस्से को राष्ट्रव्यापी आवाज दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के तथाकथित सेक्युलर दलों ने भाजपा का इस बिल पर समर्थन करके अकलियत समाज के साथ भद्दा मजाक किया है. अकलियत समाज कभी भी इस अन्याय में साथ देने वाले दलों को माफ नहीं करेगी.संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, सह प्रभारी शाहनवाज आलम व सुशील पासी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव,सौरभ सिन्हा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version