30 जिलों में राहुल और तेजस्वी करेंगे शंखनाद
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन केंद्र के खिलाफ 17 अगस्त से अभियान छेड़ने जा रहा है.
संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महागठबंधन केंद्र के खिलाफ 17 अगस्त से अभियान छेड़ने जा रहा है. इस अभियान को वोट अधिकार यात्रा का नाम दिया गया है. इस अभियान के केंद्र में गहन मतदाता पुनरीक्षण सूची (एसआइआर) का विरोध रहेगा. इसको लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा के दौरान शंखनाद करेंगे. यह दोनों नेता 30 जिलों में एक साथ रहेंगे.महागठबंधन के जानकारों के अनुसार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कम से कम छह दिन बिहार में रात्रि विश्राम करेंगे. इस इस दौरान महागठबंधन के अन्य राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रह सकते हैं. इस यात्रा में महागठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर भी अहम चर्चा होने के संकेत मिले हैं. औरंगाबाद में कुटंबा, गया,बरबीघा, मुंगेर,नवगछिया और नरपतगंज में मुख्य रूप से रात्रि विश्राम कर सकते हैं. महागठबंधन सूत्रों के अनुसार इस यात्रा का अभी रूट तैयार हो रहा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यात्रा तीन चरणों में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
