पीडब्ल्यूसी में तीन शिक्षकों की वेकेंसी, 25 तक ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गयी है
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में तीन शिक्षकों के लिए वेकेंसी निकाली गयी है. यह वेकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इसमें मैथ में दो और स्टैटिस्टिक्स विषय में एक वेकेंसी निकाली गयी है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गयी है. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर है. आवेदन कॉलेज की वेबसाइट पर कर सकते हैं और दो हजार रुपये का शुल्क लगेगा. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, उन्हें अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखना होगा. इसके बाद उन्हें इसकी हार्डकॉपी कॉलेज में 31 नवंबर शाम 4:30 बजे तक जमा करना होगा. शिक्षकों का चयन कॉलेज की ओर से गठित सेलेक्शन कमेटी की ओर से किया जायेगा. आवेदन करने की प्रक्रिया और इससे जुड़ी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
