दो माह से पीयू के आउटसोर्सिंग कर्मियों को नहीं मिला वेतन
पटना विश्वविद्यालय में 178 आउटसोर्सिंग कर्मियों को मार्च महीने के बाद वेतन नहीं मिला है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में 178 आउटसोर्सिंग कर्मियों को मार्च महीने के बाद वेतन नहीं मिला है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. कर्मियों ने कहा कि जून का महीना खत्म होने को आया है, लेकिन आधिकारिक स्तर पर वेतन भुगतान के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. वेतन भुगतान से संंबंधित फाइल कुलपति के पास पड़ी हुई है. स्थायी कर्मियों का वेतन हर महीने पहली तारीख को भुगतान कर दिया जाता है. स्थायी कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल अवधि में भी आउटसोर्सिंग कर्मी कार्य करते रहे हैं. हड़ताल अवधि में परीक्षा से लेकर विश्वविद्यालय कार्यालय के सारे कार्य में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने सहयोग किया. वेतन को लेकर जब भी वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात करने के लिये जाते हैं, तो जवाब नहीं दिया जाता है. कर्मियों ने राज्यपाल सह कुलाधिपति से आग्रह किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
