चार महीने में बन जायेगा पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल, एयरपोर्ट अथार्टी ने दी मंजूरी

चार महीने में बन जायेगा पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:18 PM

बिहार को एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिली, नेपाल के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा संवाददाता,पटना एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया एएआइ ने बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है. चार महीने में यह एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास कार्य की भी समीक्षा की थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये थे. इसके बाद अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआइ ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यानी जल्द ही बिहार को एक और नए एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. 23 प्रतिशत कम लागत पर होगा निर्माण एएआई द्वारा जारी टेंडर के तहत कुल 33.99 करोड़ की लागत से इस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जायेगा. यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ से 23 प्रतिशत कम है. टेंडर प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गयी थी. अब फाइनल एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पूर्णिया एयरपोर्ट एएआई के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है. यह एयरपोर्ट स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से लैस होगा और अगले 30-40 वर्षों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. अंतरिम टर्मिनल का निर्माण पोर्टा कांसेप्ट पर मुख्य एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण से पहले, एक अंतरिम टर्मिनल भवन पोर्टा कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा. इससे उड़ानों का संचालन जल्द शुरू किया जा सकेगा. एएआइ के अनुसार, डीजीएम (इंजीनियरिंग) को प्रोजेक्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है.एजेंसी को जल्द से जल्द अनुबंध पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.विभागीय सूत्रों के अनुसार निर्माण एजेंसी को 1.69 करोड़ की परफॉर्मेंस गारंटी और 88.30 लाख की सुरक्षा निधि जमा करनी होगी. कार्यस्थल पर श्रम कानूनों के अनुपालन का भी सख्ती से पालन किया जाएगा. प्रगति यात्रा के बाद काम में आई तेजी पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की थी. बैठक में सीएम ने एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. सीमांचल, कोसी समेत नेपाल भी लाभान्वित पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए यह टर्मिनल निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है.इससे ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलने लगेगा. अंतरिम टर्मिनल के पूरा होते ही हवाई यात्रा शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी जायेगी. इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है