Purnia Airport: पूर्णिया हवाई अड्डे को लेकर ललन सिंह का बड़ा दावा, कहा—मिलेगा अंतरराष्ट्रीय दर्जा
Purnia Airport: पूर्णिया की धरती पर उड़ान भरने जा रहा है विकास—अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर 40 हजार करोड़ की योजनाओं तक, पीएम मोदी की सभा को जेडीयू नेता ऐतिहासिक बता रहे हैं.
Purnia Airport: बिहार के सीमांचल क्षेत्र में विकास की नई पटकथा लिखी जाने वाली है. जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दावा किया है कि पूर्णिया हवाई अड्डा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा. उनका कहना है कि यहां का रनवे पटना एयरपोर्ट से भी 700 मीटर लंबा है, जो इसे बड़े विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए उपयुक्त बनाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे करीब 40 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. यह दौरा सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है.
पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की उम्मीद
ललन सिंह ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट की भौगोलिक और तकनीकी स्थिति इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की संभावनाओं से भरपूर बनाती है. यहां का रनवे राज्य की राजधानी पटना से भी लंबा है. इस आधार पर आने वाले समय में यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन संभव होगा.
15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. जदयू नेता ललन सिंह ने इसे ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि उस दिन सीमांचल और कोसी के विकास की नींव रखी जाएगी. सभा के माध्यम से क्षेत्रीय और राज्यस्तरीय योजनाओं की घोषणा होगी, जो आने वाले वर्षों में बिहार को नई दिशा देंगे.
40 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें बुनियादी ढांचे के निर्माण से लेकर औद्योगिक परियोजनाओं तक कई बड़े कार्य शामिल हैं. इन योजनाओं से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होते ही इस इलाके का औद्योगिकरण गति पकड़ेगा. उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए यह क्षेत्र अधिक सुलभ हो जाएगा. इससे स्थानीय व्यापार और रोजगार में भी वृद्धि होगी. उसी दिन पूर्णिया से पटना के लिए वंदे मातरम एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा, जो राजधानी से जुड़ाव को और आसान बनाएगा.
एक्सप्रेसवे और नहर परियोजना से कृषि को मिलेगा बल
पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे से न सिर्फ आवाजाही सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों का दायरा भी बढ़ेगा. इसके साथ ही कोसी-मेंची लिंक नहर योजना किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इस परियोजना से सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी.
ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. सीमांचल जैसे पिछड़े माने जाने वाले इलाकों में भी अब बड़े स्तर पर निवेश और योजनाओं की शुरुआत हो रही है, जो संतुलित विकास का संकेत है.
