बिहार के इस स्टेशन पर होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का टहराव, 4 सितंबर से 15 नवंबर तक लगाएगी फेरे
Puja Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहार के झाझा स्टेशन पर भी होगा.
Puja Special Train: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहार के झाझा स्टेशन पर भी होगा. लालकुआं से कोलकाता जाने वाली ट्रेन संख्या 05060, 4 सितंबर से आगामी 13 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
27 सितंबर को नहीं होगा संचालन
वापसी के दौरान ट्रेन संख्या 05059, 6 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक चलेगी. यह ट्रेन हर शनिवार सुबह 5:00 बजे कोलकाता से रवाना होगी, जो कि अगले दिन दोपहर 3:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी. बता दें कि 27 सितंबर को इसका संचालन नहीं किया जाएगा.
झाझा सहित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा और किऊल सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. इससे जमुई जिले के यात्रियों को त्योहार के समय घर आने-जाने में सुविधा होगी. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर और वातानुकूलित कोच की सुविधा है. टिकट पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट से बुक किया जा सकता है. इस संबंध में रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के यात्रियों को राहत मिलेगी. साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अग्रिम टिकट बुक कर लें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दानापुर-बेंगलुरु के बीच दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा रेलवे दानापुर-बेंगलुरु के बीच दिसंबर तक दो स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इस कड़ी में 03251 दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को होगा. यह ट्रेन दानापुर से दिन में 3 बजे खुलेगी. तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे ट्रेन बेंगलुरु पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: रोशनी से जगमग होगा बिहार का यह शहर, स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइटों से निखरेगी शहर की खूबसूरती
