पौधारोपण अभियान में जनता की भागीदारी जरूरी
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि पौधारोपण अभियान में आम जनों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.
पटना. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि पौधारोपण अभियान में आम जनों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. इसके लिए प्रयास किये जायें. खासकर पर्यावरण संरक्षण और हरित प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पौधारोपण अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए जायें. वनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जायें. अपर मुख्य सचिव गुरुवार को अरण्य भवन स्थित संजय ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रही थीं. कार्यक्रम में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा)-सह-नोडल पदाधिकारी (वन संरक्षण) एके द्विवेदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन विकास) सुरेंद्र सिंह, निदेशक पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण अभय कुमार, मुख्यालय मुख्य वन संरक्षक-सह-राज्य नोडल अधिकारी एस. चंद्रशेखर, संयुक्त सचिव पूनम कुमारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
