पीयू : एंटी रैगिंग अभियान में विद्यार्थियों को किया गया जागरूक
पटना विश्वविद्यालय के प्राणिविज्ञान विभाग की ओर से एंटी रैगिंग अभियान चलाया गया.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के प्राणिविज्ञान विभाग की ओर से एंटी रैगिंग अभियान चलाया गया. सुरक्षित वातावरण का निर्माण विषय पर प्राणी विज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर एंटी-रैगिंग दिवस मनाया गया. इसमें एमएससी प्राणिविज्ञान सेमेस्टर टू एवं एमएससी पर्यावरण विज्ञान सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से रैगिंग-मुक्त परिसर को बढ़ावा देने के विचार प्रस्तुत किये. विभागाध्यक्ष प्रो परिमल खान ने बताया कि परिसर को रैगिंग मुक्त रखने के साथ ही इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. पोस्टरों का मूल्यांकन प्रो विजय कुमार और प्रो शाहला यास्मीन द्वारा किया गया. जिन्होंने विद्यार्थियों के नवीन विचारों और सशक्त संदेशों की सराहना की. रचनात्मकता, स्पष्टता और विषय की प्रासंगिकता के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को दिया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये आपसी सम्मान के महत्व को सुदृढ़ करने और एक सौहार्दपूर्ण शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
