पीयू : मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी ने जेआरएफ और नेट में किया क्वालिफाइ

यूजीसी नेट परीक्षा जून-2025 में मनोविज्ञान विभाग के छात्र शाश्वत संयम रॉय जेआरएफ में पास हुए हैं

By AMBER MD | July 23, 2025 6:10 PM

संवाददाता, पटना

यूजीसी नेट परीक्षा जून-2025 में मनोविज्ञान विभाग के छात्र शाश्वत संयम रॉय जेआरएफ में पास हुए हैं. जबकि तीन अन्य विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट में क्वालिफाइ किया है. शाश्वत संयम रॉय पीजी सेमेस्टर-4 सत्र 2023-25 के विद्यार्थी हैं, जो इससे पहले यूजीसी-नेट और गेट परीक्षा पास कर चुके हैं. नेट परीक्षा पास करने वालों में स्नातकोत्तर सेमेस्टर-4 की संगीता कुमारी और स्नातकोत्तर सेमेस्टर-2 के राजा कुमार और साक्षी लता शामिल हैं. पीएचडी प्रवेश के लिए नेट पास होने वालों में सदान अकबर, प्रिया सिंह व रानी रॉय शामिल हैं. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए और बेहतर परिणाम के लिए प्रयासरत रहने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है