पीयू : बीएन कॉलेज में साइकोलॉजी का 99.71 प्रतिशत और पॉलिटिकल साइंस का 97.8 प्रतिशत रहा कटऑफ

पटना विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गयी है.

By AMBER MD | June 11, 2025 7:38 PM

स्नातक में एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची हुई जारी

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गयी है. स्नातक में नामांकन के लिये सबसे अधिक 99.7 प्रतिशत कटऑफ गया है. विश्वविद्यालय में सबसे अधिक बीएन कॉलेज में साइकोलॉजी विभाग के सामान्य वर्ग के छात्र का कटऑफ 99.7 प्रतिशत रहा. वहीं बीएन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में 97.8 प्रतिशत रहा. इसके अलावा पटना कॉलेज के भूगोल विभाग का कटऑफ 96.2 प्रतिशत, पटना सायंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग का कटऑफ 95.4 प्रतिशत, पटना सायंस कॉलेज में फिजिक्स विभाग में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का कटऑफ 94.8 प्रतिशत रहा. इसके अलावा मगध महिला कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस विभाग में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का सबसे अधिक कटऑफ 97.4 प्रतिशत रहा. वहीं पटना सायंस कॉलेज में गणित विभाग में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का कटऑफ 93.6 प्रतिशत रहा. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में सबसे अधिक डिमांड जूलॉजी, गणित, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनोमिक्स, जियोग्राफी विषय की है.

पहली मेधा सूची से 13 से 16 जून तक लेना होगा एडमिशन

पटना विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिये विद्यार्थियों से 5 जून तक आवेदन आमंत्रित किया था. पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, बिहार नेशनल कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय तथा मगध महिला कॉलेज में विभिन्न विषयों के स्नातक कोर्स ( रेगुलर और वोकेशनल ) में नामांकन के लिये यह आवेदन आमंत्रित किया गया था. प्रथम मेधा सूचि में प्रथम स्थान पर मान्या गिरी रही हैं जिसने 99.7 प्रतिशत अंक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त किया है. मान्या ने बिहार नेशनल कॉलेज के मनोविज्ञान विषय में नामांकन के लिये अपना प्रथम विकल्प दिया था जिसे आवंटित किया गया है. रेगुलर कोर्स के प्रथम मेधा सूची में विभिन्न कॉलेजों के अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिये कुल 3443 आवेदकों का चयन किया गया जिसमें छात्र 1622 और 1821 छात्राएं शामिल हैं. प्रथम मेधा सूची में चयनित अनारक्षित प्रतिभागी का अधिकतम मार्क्स 99.7 प्रतिशत और न्यूनतम मार्क्स 50 प्रतिशत रहा. वहीं वोकेशनल कोर्स में कुल 654 विद्यार्थियों की प्रथम मेधा सूची जारी की गयी है. जिसमें 340 छात्राएं और 314 छात्र शामिल है. वोकेशनल कोर्स में अधिकतम मेधा अंक 95.4 प्रतिशत और न्यूनतम 43.8 प्रतिशत रहा. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने ऑनलाइन विश्वविद्यालय वेबसाइट पर मेधा सूची जारी करते हुये कहा कि प्रथम मेधा सूची में छात्रों के नामांकन के लिये उनके मेरिट कम चॉइस बेसिस के आधार पर यह लिस्ट जारी किया गया है. उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुये कहा कि मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी अपना नामांकन 13 जून से 16 जून के बीच ले सकेंगे.

एलॉट किये गये कॉलेज में सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगी काउंसेलिंग

पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो. अनिल कुमार ने कहा कि जिन आवेदकों का मेरिट लिस्ट में नाम है वे अपने लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर देख सकेंगे. उसमें अंकित काउंसलिंग और एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद अलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद विद्यार्थियों को अपना चार पासपोर्ट साइज फोटो और अपनी सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) अलॉटमेंट लेटर में अंकित महाविद्यालय में समय पर पहुंच कर अपना काउंसलिंग में भाग लेकर एडमिशन कराना होगा. कॉउंसेलिंग का निर्धारित समय पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र को नामांकन के लिये उनका पसंदीदा विषय नहीं मिला हो तो वैसे विद्यार्थी नामांकन करवाने के तुरंत बाद अपने लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन होंगे जहां उन्हें अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा. उनके विकल्प चुनने के बाद द्वितीय मेधा सूची में सीट उपलब्ध रहने पर उनके अपग्रेडेशन की संभावना होगी.

कॉलेजवार विभिन्न विषय का कटऑफ

बीएन कॉलेज

विषय- कटऑफ

साइकोलॉजी- 99.71 प्रतिशतपॉलिटिकल साइंस- 97.8 प्रतिशत

जियोग्राफी- 92.8 प्रतिशत

जूलॉजी- 89.8 प्रतिशत

फिजिक्स- 88.4 प्रतिशत

इकोनॉमिक्स- 88.6 प्रतिशत

पटना सायंस कॉलेज

विषय- कटऑफ

जूलॉजी- 95.4 प्रतिशतफिजिक्स- 94.8 प्रतिशत

केमिस्ट्री- 94.4 प्रतिशत

स्टैटिस्टिक्स- 94 प्रतिशत

गणित- 93.6 प्रतिशत

मगध महिला कॉलेज

विषय- कटऑफ

पॉलिटिकल साइंस- 97.8 प्रतिशत

बीकॉम(सेल्फ फाइनेंस)- 95.6 प्रतिशत

हिस्ट्री- 95 प्रतिशत

गणित- 93.6 प्रतिश

इकोनॉमिक्स- 89.6 प्रतिशत

फिजिक्स- 93.2 प्रतिशत

पटना कॉलेज

विषय- कटऑफ

पॉलिटिकल साइंस- 96.6 प्रतिशतइकॉनॉमिक्स- 96.6 प्रतिशत

जियोग्राफी- 96.2 प्रतिशत

हिस्ट्री- 94.6 प्रतिशत

वाणिज्य महाविद्यालय

विषय- कटऑफ

बीकॉम रेगुलर- 96.6 प्रतिशत

बीकॉम सेल्फ फाइनेंस- 89 प्रतिशत

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है