पीयू : अंक पत्र में बड़ी गड़बड़ी, पास को कर दिया फेल
पटना यूनिवर्सिटी ने बीएड शैक्षणिक सत्र 2024-26 के स्टूडेंट्स का अंक पत्र जारी किया.
– स्टूडेंट्स के शिकायत के बाद पता चला एजेंसी ने बीएड का अंक पत्र दूसरी यूनिवर्सिटी का किया जारी, पीयू ने किया रद्द
संवाददाता, पटनापटना यूनिवर्सिटी ने बीएड शैक्षणिक सत्र 2024-26 के स्टूडेंट्स का अंक पत्र जारी किया. अंक पत्र मिलने के साथ ही स्टूडेंट्स के होश उड़ गये. बड़ी संख्या में पास स्टूडेंट्स को अंक पत्र में फेल कर दिया गया. रिजल्ट और अंक पत्र जारी होने के बाद उनके अंक पत्र में पूरी तरह से बदलाव था. स्टूडेंट्स ने आक्रोश व्यक्त किया. इसके बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी सजग हुए. जांच के बाद जानकारी मिली कि एजेंसी ने दूसरी यूनिवर्सिटी का अंक पत्र जारी कर दिया था.
टीआर में अंक सही, जारी अंक पत्र में गड़बड़ी
पीयू प्रशासन ने जारी सभी अंक पत्र को रद्द कर दिया है. पटना ट्रेनिंग कॉलेज के दर्जनों स्टूडेंट्स ने अंकपत्र में हुई गड़बड़ी की शिकायत पीयू प्रशासन से की थी. पटना ट्रेनिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स अभिषेक कुमार झा ने अंक पत्र दिखाते हुए कहा कि जिस विषय में 40 नंबर की परीक्षा हुई थी, अगर उसमें 34 नवंबर आया है तो उसको भी फेल कर दिया गया है. अंकपत्र में फेल छात्रों को पास और पास छात्रों को फेल कर दिया गया है. विषयवार अंक भी अंकपत्र में गलत बैठाया गया है. यही नहीं बीएड की परीक्षा मई 2025 में आयोजित हुई और अंक पत्र में जनवरी 2025 में परीक्षा आयोजित की तिथि अंकित की गयी है. पटना ट्रेनिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने बताया कि पीयू की ओर से जारी टीआर (अंक शीट) में स्टूडेंट्स का अंक सही है, लेकिन जारी अंकपत्र में बड़े पैमाने पर गलती है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो बीके लाल ने बताया कि अंक पत्र को रद्द कर दिया गया है. इसमें सुधार कर फिर से अंक पत्र जारी किया जायेगा. टीआर में स्टूडेंट्स का अंक सही-सही समाहित किया गया है, लेकिन अंक पत्र में ही बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी है. एजेंसी ने पीयू के अंक पत्र शीट पर दूसरी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के अंक अंकित कर दिये थे. एजेंसी को इसे ठीक कर फिर से जारी करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सही अंक पत्र स्टूडेंट्स को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
