पीयू कबड्डी महिला टीम बिलासपुर के लिए रवाना

यह प्रतियोगिता डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 11 से 14 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी.

By ANURAG PRADHAN | October 9, 2025 9:13 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय (पीयू) की कबड्डी (महिला) टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना हो गयी है. यह प्रतियोगिता डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 11 से 14 अक्तूबर तक आयोजित की जायेगी. टीम में डाॅ अनीता कुमारी (प्रबंधक,पटना विमेंस कॉलेज) और कोच प्रियदर्शी राजीव है. टीम के खिलाड़ी आकांक्षा कौशिक, समृद्धि कश्यप, प्रिशा भारद्वाज, मोनी कुमारी, कंचन विनोद, नीलू कुमारी, साक्षी कुमारी, साल्वी कुमारी, प्रीति कुमारी, रितिका रति, निशा कुमारी, सीमा कुमारी शामिल हैं. इसकी जानकारी खेल सचिव डॉ दीप नारायण ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है