पीयू : सामाजिक सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को दी गयी जानकारी

पटना विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:16 PM

पटना.

पटना विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका विषय भारत में सामाजिक सुरक्षा की गतिशीलता और दहलीज था. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज के पूर्व प्रोफेसर पुष्पेंद्र ने विद्यार्थियों को सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न आयामों, सामाजिक सुरक्षा अवधारणा, सामाजिक सुरक्षा मिलने की विधि और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं विभागाध्यक्ष प्रो प्रवाल ने समाज के महत्व व उसकी आवश्यकताओं पर चर्चा की. कार्यक्रम में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो प्रभाकर झा ने संगठित और असंगठित क्षेत्र की योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत किया. मौके पर प्रो प्रदीप कुमार, सहायक प्रो अमरीन नाज, शशि गुप्ता, प्रो स्वेता के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है