पीयू बमबाजी : पीरबहोर पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को उठाया

पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस के कैंपस में बुधवार को बम धमाका मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 7:07 PM

– छात्रसंघ चुनाव को लेकर अलर्ट है पुलिस : एसएसपी संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस के कैंपस में बुधवार को बम धमाका मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने स्कूटी सवार एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. स्कूटी सवार कैंपस से निकल कर कहीं जा रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि दरभंगा हाउस के पास संस्कृत विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी पर सुतली बम फेंका गया था. गुरुवार को एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. उनकी खोजबीन की जा रही है. पुलिस पटना यूनिवर्सिटी के चुनाव को लेकर एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में है. अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. थानेदार और संबंधित पदाधिकारी आवश्यकता अनुसार बल का उपयोग कर सकते हैं. बम फेंकने की घटना में आरोपियों की पहचान हो गयी है. उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. पटना एसएसपी ने बताया कि सरस्वती पूजा के समय भी पटना यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेटर और संबंधित लोगों को छात्रावास खाली कराने के लिए कहा था. उस समय भी छापेमारी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है