पीयू : पीएचडी एडमिशन टेस्ट में 50% रही उपस्थिति

पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में गुरुवार को पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2025 की परीक्षा आयोजित हुई.

By ANURAG PRADHAN | October 16, 2025 8:13 PM

संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में गुरुवार को पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2025 की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा नियंत्रक प्रो बीके लाल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुयी. पैट में शामिल होने के लिए 3319 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिसमें 50 प्रतिशत उपस्थिति रही. इस बार कुल 26 विषयों के लिए पैट आयोजित की गयी. इससे पहले 28 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस बार दो विषय को कम किया गया था. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पैट परीक्षा का रिजल्ट समय रहते जारी कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है