रंजिश और जमीन कारोबार में हुए विवाद में हुई थी प्रोपर्टी डीलर की हत्या
patna news: मसौढ़ी. थाना के जहानाबाद (एकंगर ) रोड स्थित एक होटल के पास 12 अप्रैल को दिनदहाड़े स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी.
मसौढ़ी. थाना के जहानाबाद (एकंगर ) रोड स्थित एक होटल के पास 12 अप्रैल को दिनदहाड़े स्काॅर्पियो सवार अपराधियों द्वारा थाना के पुरानी बाजार निवासी सह कपड़ा व्यवसायी जगदीश प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ छोटन को पुरानी रंजिश व जमीन कारोबार में उपजे विवाद में गोली मार हत्या की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को धनरूआ थाना स्थित चंदापर गांव छिप कर रह रहे तारेगना डीह निवासी रवींद्र कुमार के पुत्र दीपक कुमार उर्फ भोगी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा मंगलवार किया है.
एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसडीपीओ नभ वैभव ने बताया कि दीपक ने पुलिस को बताया कि मुकेश की हत्या पुरानी रंजिश और जमीन कारोबार में उपजे विवाद के कारण की गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि थाना के मलमाचक में वर्ष 2019 में एक बर्थडे पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दीपक के करीबी दोस्तों से मुकेश का विवाद हो गया था. आरोप था कि इस दौरान मुकेश ने दीपक के कुछ दोस्तों को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दीपक और उसके दोस्त विवादित जमीन की खरीद बिक्री में संलिप्त रहे हैं और मुकेश भी बीते कुछ माह से जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करने लगा था. इन्हीं कारणों से बीते 12 अप्रैल को मुकेश उर्फ छोटन की हत्या दीपक और उसके साथियों ने गोली मार कर दी थी.कुल आठ लोगों को पुलिस चिह्नित कर किया है आरोपितएसडीपीओ ने बताया कि इस हत्याकांड में दीपक समेत कुल आठ आरोपित शामिल हैं और कुख्यात आरोपित सह थाना के नौआबाग निवासी राजा यादव व भगवानगंज थाना के अनौली निवासी नीतीश यादव के इशारे पर ही मुकेश की हत्या की गयी थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ भू माफियाओं की संलिप्तता भी उजागर हुई है और उनकी भी पहचान कर ली गयी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कहीं जेल से ही तो नहीं रची गयी थी मुकेश की हत्या की साजिशपुलिस सूत्रों के मुताबिक व्यवसायी पुत्र मुकेश उर्फ छोटन की हत्या की साजिश मसौढ़ी उपकारा में ही रची गयी थी. मालूम हो कि नौआबाग निवासी राजा कुमार और अनौली ग्रामवासी नीतीश यादव कई संगीन मामलों में आरोपित रहे हैं और फिलहाल दोनों मसौढ़ी उपकारा में बंदी हैं. सूत्रों के मुताबिक टीम ने पहले बंदी राजा और नीतीश से ही पूछताछ की थी और उससे सुराग मिलने के बाद ही दीपक उर्फ भोगी को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
