पटना के DM व नगर आयुक्त समेत दो दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों को प्रोन्नति, देखें लिस्ट

बिहार में दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों की प्रोन्नति दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित तीन अधिसूचना शुक्रवार को जारी की. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 4:34 AM

पटना: बिहार में दो दर्जन से अधिक आइएएस अधिकारियों की प्रोन्नति दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित तीन अधिसूचना शुक्रवार को जारी की. 1998 बैच के गन्ना उद्योग विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है.

2007 बैच के अधिकारियों को सचिव स्तर की पदोन्नति

वहीं, 2007 बैच के आइएएस अधिकारी को सचिव स्तर में पदोन्नति दी गयी है, जिनमें गोपाल मीणा, जय सिंह, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, विनोद सिंह गुंजियाल, दिनेश कुमार, मोहम्मद सोहेल, बैद्यनाथ यादव और संजय कुमार शामिल हैं.

2010 बैच के आइएएस राजीव रोशन, कौशल किशोर, कंवल तनुज, पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, रचना पाटील, अविनाश कुमार सिंह, राजकुमार और हिमांशु कुमार राय शामिल हैं.

इन सभी अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर वेतनमान-13 में प्रमोशन दिया गया है, जबकि 2014 बैच के आइएएस अधिकारी को अपर सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है. इनमें उदिता सिंह, रोशन कुशवाहा, अभिलाषा कुमारी शर्मा, शशांक शुभंकर, आदित्य प्रकाश, अमित कुमार पांडे, यशपाल मीणा, सौरभ जोरवाल और श्याम बिहारी मीणा शामिल हैं.

एक जनवरी, 2023 से पदोन्नति प्रभावी होगी

इन सभी अधिकारियों को एक जनवरी, 2023 या पदग्रहण की तिथि से प्रोन्नति प्रभावी होगी. वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और नयी दिल्ली में बिहार भवन के उप स्थानिक आयुक्त संजय की सेवा ऊर्जा मंत्रालाय को सौंपी गयी है. वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के ओएसडी होंगे.

Next Article

Exit mobile version