बीडी कॉलेज की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने पदभार ग्रहण किया
राजभवन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की ओर से हुई लॉटरी में प्रो रत्ना अमृत को बीडी कॉलेज आवंटित हुआ था.
पटना.
बीडी कॉलेज की स्थायी प्राचार्या प्रो रत्ना अमृत ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. प्रभारी प्राचार्य प्रो विवेकानंद सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा. राजभवन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की ओर से हुई लॉटरी में प्रो रत्ना अमृत को बीडी कॉलेज आवंटित हुआ था. वे इसके पहले एएन कॉलेज के इतिहास विभाग में कार्यरत थीं. पद संभालने के बाद महाविद्यालय के सभागार कक्ष में शिक्षकों की त्वरित बैठक बुलाकर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि महाविद्यालय का नैक द्वारा मूल्यांकन और प्रत्यायन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. यह तभी संभव होगा, जब सभी सामूहिक रूप से इसके लिए प्रयास करेंगे. अपनी क्षमता का शत प्रतिशत देंगे. छात्रों की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ अमित कुमार ने दी. बीडी कॉलेज का पदभार ग्रहण करने पर सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
