Patna Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में फिर आयेंगे बिहार, पटना मेट्रो का करेंगे उद्घाटन

Patna Metro: पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं, जिसमें न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन, खेमनीचक स्टेशन और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं.

By Ashish Jha | August 24, 2025 9:14 AM

Patna Metro: पटना. पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री का सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में बिहार आने का संभावित कार्यक्रम है. इसी दौरान मेट्रो के उद्घाटन कराने की तैयारी की जा रही है. हालांकि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को प्रधानमंत्री कार्यालय से उद्घाटन को लेकर सहमति पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.

इसी माह ग्रिड से जुड़ जायेगा डिपो

मेट्रो डिपो में विद्युत का आपूर्ति तीन दिनों में शुरू हो जाएगी, जिसके बाद प्राथमिक कॉरिडोर के न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन से मलाही पकड़ी के बीच चरणबद्ध तरीके से विद्युत आपूर्ति का ट्रायल किया जाएगा. डिपो के विद्युत सब स्टेशन में पावर ग्रिड से बिजली की आपूर्ति होगी. डिपो में विद्युत आपूर्ति शुरू होते ही मेट्रो ट्रायल रन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जाएगा.

सितंबर के प्रथम सप्ताह से मेट्रो का ट्रायल रन

जानकारी के अनुसार सितंबर के प्रथम सप्ताह में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू होगा. प्राथमिक कॉरिडोर में लगभग 15 दिनों तक ट्रायल करने के बाद उद्घाटन होगा. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो चलाने को लेकर निर्माण एजेंसी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह तक तीन स्टेशनों का निर्माण कार्यपूर्ण किया जा सकता है.

मेट्रो के डिब्बेकी फिनिशिंग पूरी

प्राथमिक कॉरिडोर में चलनेवाली मेट्रो कोच का फिनिशिंग कार्य पूरा कर लिया गया है, जिस कारण मेट्रो ट्रायल रन के लिए पूरी तरह से तैयार है. तीन कोच वाली मेट्रो के हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी, ताकि कम खर्च के साथ पर्यावरण को भी नुकसान न हो. हर कोच में बैठने और खड़े होने की क्षमता लगभग 300 यात्री की होगी, यानी तीन कोच में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’