चुनाव से पहले आर्थिक व साइबर अपराध पर नकेल की तैयारी

विधानसभा चुनाव-2025 से पहले बिहार में आर्थिक, साइबर और मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है.

By RAKESH RANJAN | August 12, 2025 1:24 AM

संवाददाता, पटना

विधानसभा चुनाव-2025 से पहले बिहार में आर्थिक, साइबर और मादक पदार्थों से जुड़े अपराधों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई के सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नैयर हसनैन खान की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय हाइ-प्रोफाइल समन्वय बैठक हुई. डीआइजी इओयू मानवजीत सिंह ढिल्लों, डीआइजी साइबर संजय कुमार, डीआइजी सशस्त्र सीमा बल, , नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के अधीक्षक, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) और विशेष शाखा (एसआइबी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, जन-जागरूकता अभियान, आर्थिक और साइबर अपराध से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान और नेपाल सीमा से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई . एडीजी खान ने केंद्रीय एजेंसियों से कहा है कि कि वे भी अपने स्तर पर जुटायी गयी अहम सूचनाएं बिहार पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि इन मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई हो सके. डीआइजी इओयू मानवजीत सिंह ढिल्लों ने मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के अध्याय-5 के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती और पीआइटीएस-एनडीपीएस मामलों पर प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है