बिहार सरकार की एसजेवाइ योजना केन्या में भी लागू करने की है तैयारी
बिहार सरकार की सतत् जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाइ) गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है.
संवाददाता, पटना बिहार सरकार की सतत् जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाइ) गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण सशक्तीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है. इस योजना के तहत इमर्शन एंड लर्निंग एक्सचेंज (आइएलइ) कार्यक्रम के अंतर्गत केन्या सरकार के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में नालंदा जिले का दौरा किया. इस भ्रमण का उद्देश्य बिहार में चल रही इस योजना के तहत जीविकोपार्जन के उपक्रमों और उनके प्रभाव को समझना था. सचिवालय में आयोजित डिब्रीफिंग सत्र में केन्या के तवेता काउंटी के गवर्नर एंड्रयू मवादिमे ने योजना की जमीनी सफलता की सराहना की. जीविका निधि सहकारी संघ बनाना अहम कदम: एंड्रयू मवादिमे ने कहा कि हम इस मॉडल को केन्या में लागू करने पर विचार करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि यह योजना न केवल आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से एक सशक्त समाज का निर्माण भी कर रही है. हाल ही में जीविका निधि सहकारी संघ की स्थापना भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. जीविका ब्राक इंटरनेशनल और बंधन कोण नगर द्वारा समन्वित आइएलइ कार्यक्रम के तहत इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका, इथियोपिया, श्रीलंका के प्रतिनिधि भी बिहार का दौरा कर चुके हैं. सचिवालय भवन में आयोजित डिब्रीफिंग सत्र में जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
