वोटर लिस्ट के बाद चुनाव की तैयारी शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदाता सूची प्रकाशन की अंतिम प्रक्रिया पूरी होने के पहले ही अब आयोग मतदान की तैयारी में जुट गया है.
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदाता सूची प्रकाशन की अंतिम प्रक्रिया पूरी होने के पहले ही अब आयोग मतदान की तैयारी में जुट गया है. राज्य के 90712 बूथों पर मतदाताओं को जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन चलायी जा रही है. इन वैनों के जरिए लोगों को बूथों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है. बूथ पर वैन के पहुंचने के बाद मतदाता खुद अपने हाथों से इवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रयोग कर उसका अनुभव ले रहे हैं. उन्हें बताया जा रहा है कि इवीएम की बैलेट यूनिट कैसी होती है और कैसे उससे उम्मीदवारों को वोट दिया जाता है. जैसे ही मतदाता इवीएम पर बटन दबाते हैं, वैसे ही वीवीपैट मशीन से एक पर्ची निकलती है. जिला स्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधि व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्र मानचित्र और सुरक्षा योजना से जुड़े नोडल पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों के पुलिस उपाधीक्षकों को विस्तृत इसकी जानकारी दी गयी. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान पर खास जोर दिया गया. प्रशिक्षण के दूसरे चरण में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण (इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग) से संबंधित जानकारी दी गयी. अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के साथ-साथ इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट (इएसएमएस) के उपयोग के बारे में भी समझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
