प्री-पीएचडी में सफल 1291 स्टूडेंट्स का एडमिशन 10 से 22 तक

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पीएचडी एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | November 7, 2025 8:04 PM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पीएचडी एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. एडमिशन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो जायेगी, जो 22 नवंबर तक चलेगी. एडमिशन संबंधित सभी प्रक्रिया यूनिवर्सिटी में आयोजित की जायेगी. हर दिन अलग समय पर अलग-अलग विषयों का एडमिशन होगा. कुल 25 विषयों में 1291 स्टूडेंट्स का एडमिशन होना है. सबसे अधिक एडमिशन हिंदी विषय में 198 स्टूडेंट्स का होगा. वहीं, इसके बाद पॉलिटिकल साइंस में 158, इकोनॉमिक्स में 127, इतिहास में 119 स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा. सबसे कम इलेक्ट्रॉनिक्स में पांच, पाली में पांच, म्यूजिक में सात स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा.

हिंदी विषयों का एडमिशन दो दिन में होगा पूरा

10 और 12 नवंबर को पांच-पांच, 13, 15, 17, 18 व 20 नवंबर को दो-दो, 19 व 21 नवंबर को एक-एक व 22 नवंबर को चार विषयों का एडमिशन होगा. हिंदी विषयों का एडमिशन 15 नवंबर को 106 नेट सफल व 92 पैट सफल स्टूडेंट्स का एडमिशन 17 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है