Prashant Kishor:…जैसे कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा, प्रशांत किशोर ने किस पर साधा निशाना?   

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर लालू यादव पर निशाना साधा है. लालू यादव ने जैसे ही बिहार में कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर हमला बोला, वैसे ही प्रशांत ने उन पर हमला कर दिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके मुंह से अपराध की बात करना ऐसा है जैसा कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा.

By Rani Thakur | June 11, 2025 12:09 PM

Prashant Kishor: बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. साथ ही राजनीतिक बयानबाजी का भी सिलसिला जारी है. एक नेता दूसरे पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध और खराब होती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

प्रशांत किशोर ने लालू पर बोला हमला

वहीं इस बयान पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद पर हमला कर बोला कि उनका अपराध पर बात करना ऐसा है जैसा कोई बूढ़ा शेर कहे कि मैं शाकाहारी हो जाऊंगा. बता दें कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार बदलाव यात्रा पर निकले हुए हैं. इसी यात्रा के दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘जैसे कोई शेर शाकाहारी होने की बात करे’

लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव अगर अपराध की बात कर रहे हैं तो यह वैसा ही है जैसे जंगल में कोई शेर शाकाहारी होने की बात करे. अगर लालू कानून-व्यवस्था की बात करते हैं, तो यह वैसा ही होगा जैसे कोई बूढ़ा शेर कहे कि वह अब शाकाहारी हो जाएगा. प्रशांत किशोर की यह टिप्पणी लालू के उस पोस्ट पर है, जिसमें उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए है. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश पर भी निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur: दहेज में किडनी मांगने का सनसनीखेज मामला, मना किया तो…हिली बिहार पुलिस