Pragati Yatra: आज सीएम बक्सर में करेंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, 343 चिह्नित जगहों पर दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

Pragati Yatra: आज सीएम बक्सर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | February 15, 2025 4:30 AM

Pragati Yatra: आज सूबे की मुखिया नीतीश कुमार 10:20 बजे सिमरी प्रखंड के केशोपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति केंद्र पहुचेंगे. सीएम नीतीश कुमार 202 करोड 70 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से बनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर 214 वार्डों की जनता को समर्पित करेंगे. 107 करोड 77 लाख रुपये की कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास व 338.55 करोड़ रुपये की राशि से धरातल पर विभिन्न प्रखंडों में मूर्त रूप ले चूकी कुल 40 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. 11 बजे कोईलवर तटबंध का निरीक्षण करने के उपरांत राजपुर परसनपाह पंचायत में निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन व नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण करेंगे.

343 चिह्नित जगहों पर दंडाधिकारी की गयी तैनाती

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. बता दें कि कुल 343 जगहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा साथ डीएम अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त संवाद आयोजित कर ब्रीफिंग किया गया. डीएम ने ब्रीफिंग के दौरान सभी दंडाधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन का पाठ पढाया. डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि कोई भी संदेहास्पद वस्तु नजर आए तो तुरंत प्रभारी पदाधिकारी को सूचित करें.

सीएम के कारकेड का किया गया मॉकड्रिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ चलने वाले कारकेड वाहन का मॉक ड्रिल किया गया. कारकेड मे क्रमशः वार्निग कार, एडवांस पायलट, मीडिया कार, एक्साट्रारिंग कार, पायलट कार, वीआईपी कार, एस्कार्ट 1, जैमर कार, पार्टी 1 सहित कुल 19 वाहन शामिल रहेगी. सबसे पीछे टेलकटर की वाहन रहेगी. विदित हो की सीएम कई जेड प्लस की सुरक्षा अनुमान्य है, उसके अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा रिंग राउंड सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Patna News: पटना में पुराने आवासों को तोड़कर बनेंगे सरकारी भवन, मरीन ड्राइव की तरह विकसित होगा जेपी सेतु

लगाये गये है विभिन्न विभाग का स्टॉल

सीएम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन के पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. पीएचईडी विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, कृषी विभाग, पंचायत विभाग, जीविका विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाये गए है.

हटाये जा रहे लावारिस पशु

सीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी महत्वपूर्ण मार्गों, गलियों, मुहल्लों से लावारिस पशुओं को हटवाया जा रहा है ताकि कार्यक्रम मार्ग मे लावारिस पशुओं द्वारा बाधा उत्पन्न नहीं हो. कार्यक्रम स्थल के आसपास मृत पशु मिलते है तो उसे भी हटवाने की समुचित व्यवस्था की गयी है.

Also Read: Patna News: बिहार पुलिस को मिलेंगी 500 नयी गाड़ियां, गृह विभाग ने की 85 करोड़ रुपये स्वीकृत