profilePicture

पीपीयू : फाइल के निपटारे में न हो देर, सहयोगी बनकर करें काम : कुलपति

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गुरुवार को कर्मियों के साथ कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक की.

By AMBER MD | July 24, 2025 8:22 PM
an image

पीपीयू में कर्मियों के साथ कुलपति ने की बैठक

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गुरुवार को कर्मियों के साथ कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक की. बैठक में कुलपति ने कर्मियों से कहा कि किसी भी काम के लिए फाइल का निबटारा जल्द करें. सहयोगी की भूमिका निभाकर कार्य को जल्द निबटाएं. उन्होंने खासकर पेंशन भोगी शिक्षकों और कर्मियों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. सेवानिवृत्त कर्मियों का कार्य सबसे पहले निबटाने को विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की बात कही. उन्होंने कर्मियों से कहा कि विश्वविद्यालय में आने वाले शिक्षकों, अतिथियों और विद्यार्थियों के साथ बेहतर तरीके से व्यवहार करें. विद्यार्थियों की पेंडिंग कार्यों को जल्द समाप्त करें. इसके साथ ही सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सहित विद्यार्थियों के अन्य कार्यों को निर्धारित समय के अंदर निबटाने की बात कही. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्यों कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, कर्मी अपनी सलाह दे सकते हैं. उन्होंने कर्मियों की प्रोन्नति करने की भी बात कही. बैठक में कुलसचिव प्रो एनके झा, डीन प्रो. राजीव रंजन, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version