पीपीयू में कर्मियों के साथ कुलपति ने की बैठक
संवाददाता, पटना
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में गुरुवार को कर्मियों के साथ कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक की. बैठक में कुलपति ने कर्मियों से कहा कि किसी भी काम के लिए फाइल का निबटारा जल्द करें. सहयोगी की भूमिका निभाकर कार्य को जल्द निबटाएं. उन्होंने खासकर पेंशन भोगी शिक्षकों और कर्मियों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. सेवानिवृत्त कर्मियों का कार्य सबसे पहले निबटाने को विश्वविद्यालय के लिए सम्मान की बात कही. उन्होंने कर्मियों से कहा कि विश्वविद्यालय में आने वाले शिक्षकों, अतिथियों और विद्यार्थियों के साथ बेहतर तरीके से व्यवहार करें. विद्यार्थियों की पेंडिंग कार्यों को जल्द समाप्त करें. इसके साथ ही सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सहित विद्यार्थियों के अन्य कार्यों को निर्धारित समय के अंदर निबटाने की बात कही. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के कार्यों कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, कर्मी अपनी सलाह दे सकते हैं. उन्होंने कर्मियों की प्रोन्नति करने की भी बात कही. बैठक में कुलसचिव प्रो एनके झा, डीन प्रो. राजीव रंजन, प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है