पीपीयू : पोर्टल में सुधार का ऑप्शन दिया, तो स्टूडेंट्स ने बदल दिया अंक, यूनिवर्सिटी करेगी जांच
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. तीन राउंड नामांकन के बाद 10 हजार में नौ हजार से अधिक सीटें फुल हो गयी हैं
– पीजी नामांकन को लेकर शिकायत लेकर आये छात्र आपस में ही उलझ गये, हंगामा हुआ, पुलिस आयी तो मामला शांत हुआ संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. तीन राउंड नामांकन के बाद 10 हजार में नौ हजार से अधिक सीटें फुल हो गयी हैं. जबकि एक हजार सीटें बची हैं. इसी के लिए विवि ने एक बार फिर से पोर्टल खोलकर कॉलेज बदलने का ऑप्शन दिया था. लेकिन कुछ छात्रों ने विषय और अंक भी बदल दिया. इससे कई छात्रों का नाम लिस्ट में ऊपर आ गया. मामले की शिकायत लेकर स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इसी में दो छात्र आपस में उलझ गये. मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गयी. सूचना पुलिस को भी गयी. संबंधित थाना ने आकर बीच-बचाव किया तो मामला शांत हुआ है. फिलहाल पीपीयू प्रशासन के एडमिशन इंचार्ज प्रो राजीव रंजन ने कहा कि दो छात्र आपस में उलझ गये थे. नामांकन को लेकर कोई हंगामा नहीं हुआ था. हां, छात्र शिकायत लेकर जरूर आये थे. पोर्टल वाले की गलती से यह हुआ है. कॉलेज बदलने का ऑप्शन दिया तो उसमें विषय और अंक बदलने का ऑप्शन आ गया था. कई छात्रों ने विषय बदल कर अधिक अंक डाल दिये. फिलहाल वैसे सभी आवेदनों को रोक दिया गया है. अब जो भी सुधार होंगे वह यूनिवर्सिटी स्वयं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
