पीपीयू : बीए-एलएलबी व एलएलबी में एडमिशन के लिए आवेदन आज से

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पांच वर्षीय बीए-एलएलबी व तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

By ANURAG PRADHAN | August 6, 2025 8:06 PM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पांच वर्षीय बीए-एलएलबी व तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया सात अगस्त से शुरू हो जायेगी. आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त है. आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 19 अगस्त तक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 21 अगस्त को किया जायेगा. मेरिट लिस्ट के तहत एडमिशन 25 अगस्त तक किया जायेगा. सामान्य, बीसी-1 और बीसी-2 वर्ग के छात्रों के लिए 1500 रुपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए एक हजार रुपये. बीए एलएलबी (पांच वर्षीय) मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एलएलबी (तीन वर्षीय) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक है.

आरक्षण एवं चयन प्रक्रिया

नामांकन बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के तहत होगा. मेरिट सूची छात्रों के इंटर में प्राप्त अंकों व ग्रेजुएशन और आरक्षण कोटि के आधार पर बनायी जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी गलत जाति प्रमाणपत्र प्रस्तुत करता है, तो उसका आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा और शुल्क भी वापस नहीं किया जायेगा.

प्रवेश प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत : 7 अगस्त

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 18 अगस्त

आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि : 19 अगस्त

मेघा सूची (मेरिट लिस्ट) का प्रकाशन : 21 अगस्त

नामांकन की अंतिम तिथि : 25 अगस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है