पीपीयू : कोटे के तहत एडमिशन कल तक

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में यूजी रेगुलर कोर्स 2025-29 सत्र में एडमिशन के लिए 21 जुलाई से कोटे के तहत एडमिशन होगा.

By DURGESH KUMAR | July 21, 2025 12:28 AM

पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में यूजी रेगुलर कोर्स 2025-29 सत्र में एडमिशन के लिए 21 जुलाई से कोटे के तहत एडमिशन होगा. स्पोर्ट्स व फाइन आर्ट कोटे के तहत एडमिशन 21 से 22 जुलाई तक होगा. इसके साथ अब तक मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट 24 जुलाई को जारी की जायेगी. 26 जुलाई तक उसका वैलिडेशन करना है. कोटे के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों की मेधा सूची 20 जुलाई को जारी कर दी गयी है. 22 तक उनका वैलिडेशन किया जायेगा. वैसे छात्र, जिनका नामांकन पूर्व की मेरिट लिस्ट के अनुसार हो चुका है, यदि भविष्य में उनके मूल अंकपत्र से मिलान के क्रम में भिन्नता पायी जाती है, तो उनका नामांकन स्वत: रद्द हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है