इट राइट फॉर ए बेटर लाइफ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर श्रीअरविंद महिला कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग और रोटरी क्लब मिड टाउन पटना के संयुक्त सहयोग में एक आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | September 16, 2025 7:12 PM

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर श्रीअरविंद महिला कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग और रोटरी क्लब मिड टाउन पटना के संयुक्त सहयोग में एक आयोजन किया गया. इसका विषय इट राइट फॉर ए बेटर लाइफ था. विभागाध्यक्ष प्रो विमी सिंह ने कहा कि अच्छा पोषण ही स्वस्थ जीवन की नींव है. सही आहार अपना कर जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है. स्थानीय व पारंपरिक खाद्य पदार्थ, मोटे अनाज और संतुलित आहार का नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए संतुलित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमिलेट के संस्थापक डॉ आरके रंजन ने बताया कि हमारे पारंपरिक आहार न केवल पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक हैं, बल्कि पर्यावरण और जलवायु के अनुकूल भी माने जाते हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और सूक्ष्म पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संतुलित आहार मधुमेह, मोटापा और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक है. डॉ प्रतीक आनंद के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान के साथ-साथ क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम स्थान माधुरी कुमारी द्वितीय स्थान ब्यूटी कुमारी और तृतीय स्थान पुष्पा कुमारी को प्राप्त हुआ. गृहविज्ञान विभाग की ओर से यह घोषणा की गयी कि मिलेट्स ऑन योर प्लेट विषय पर एक न्यूट्रिशन वर्कशॉप 18 सितंबर को आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेणु रानी ने किया. इस अवसर पर रोटरी क्लब मिड टाउन पटना से विनीता आनंद, आभा शरद, शरद रंजन सहित विभाग की रानी चौधरी, नैंसी कुमारी व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है