गंगा देवी महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता

गंगा देवी महिला कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

By JUHI SMITA | August 7, 2025 7:30 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका विषय स्तनपान को प्राथमिकता दें: स्थायी सहायता प्रणालियों का निर्माण करें था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्तनपान के महत्व और उसके दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था. छात्राओं ने प्रभावशाली पोस्टरों के माध्यम से रचनात्मक रूप से अपने विचार व्यक्त किये. पोस्टर प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार रितिका कुमारी और अनुष्का कुमारी को मिला. दूसरा पुरस्कार कुमकुम कुमारी, रकिया खातून और भाव्या ठाकुर और तीसरा पुरस्कार प्रियंका कुमारी को मिला. इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ पूनम सिन्हा और डॉ बिमला चौधरी ने किया. यह आयोजन गृह विज्ञान विभाग की डॉ सलजा शिल्पी के मार्गदर्शन में और डॉ विद्या व डॉ रोजी कुमारी के समन्वय से संपन्न हुआ. विभाग ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्या, संकाय सदस्यों और सभी प्रतिभागियों के सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है