पटना वीमेंस कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
पटना वीमेंस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो गया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो गया. सम्मेलन के दूसरे दिन अकादमिक चर्चा हुई. दिन की शुरुआत एक ऑनलाइन सत्र से हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रो (डॉ) बीरेंद्र प्रसाद और प्रो (डॉ) विवेक कुमार सिंह ने की, जिसमें कई विषयों पर चर्चा हुई. समापन समारोह में पटना विश्वविद्यालय की डीन साइंस प्रो नमिता कुमारी मुख्य अतिथि थीं. एनआइटी पटना की डॉ मोइत्री सेन भी इस दौरान मौजूद रहीं, जिनका सह-संयोजक डॉ उर्वशी सिन्हा ने परिचय दिया. डॉ मोइत्री सेन ने कार्बन फुटप्रिंट के मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सम्मेलन की सराहना की. मुख्य अतिथि डॉ नमिता कुमारी ने राष्ट्र निर्माण में स्थिरता-उन्मुख अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया. इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया : पोस्टर संख्या 9 को पहला, 4 को दूसरा और 8 को तीसरा पुरस्कार मिला. विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया गया. सम्मेलन के प्रमुख निष्कर्षों को संयोजक डॉ पिंकी प्रसाद ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजना वर्मा ने किया और सह-संयोजक डॉ उर्वशी सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
