कांग्रेस के पोस्ट पर सियासी बवाल भाजपा बोली, आयोग कार्रवाई करे

बिहार भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 12:47 AM

भाजपा बोली, कांग्रेस ने पोस्टर में ‘बिहार’ के ‘एच’ को पिस्तौल के रूप में दिखाया, ‘जीयू-एनडीए’ से किया अपमान संवाददाता, पटना बिहार भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने ‘एक्स ’ हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें बिहार को बदनाम करने की कोशिश की गयी है. भाजपा की ओर से न्यायिक एवं चुनाव आयोग संपर्क विभाग के बिंध्याचल राय द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने 13 अक्तूबर की शाम सात बजे एक पोस्टर साझा किया, जिसमें ‘बिहार में जीयू-एनडीए राज’ लिखा गया है. पोस्टर में अंग्रेजी में लिखे गये‘बिहार’ के ‘एच ’ अक्षर को पिस्तौल के रूप में दिखाया गया है और ‘गुंडा’ शब्द में ‘जीयू’ के बाद अंग्रेजी में ‘एनडीए’ जोड़कर राजनीतिक रूप से अपमानजनक व्यंग्य किया गया है. भाजपा ने इस पोस्ट को बिहार के लोगों का अपमान और आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पत्र में लिखा गया है कि बिहार में एनडीए की सुशासन की सरकार है और कांग्रेस का यह कृत्य भ्रामक और भड़काऊ है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से इस पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है