कोरोना संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, जांच के लिए भेजा पटना

राजधानी पटना के बाढ़ में पुलिस को पटना से आयी एक रिपेर्ट के मुताबिक कोरोना के एक संदिग्ध मरीज को पकड़ने के लिए कई घंटों तक परेशान रही. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार संदिग्ध को पकड़कर पटना भेजा गया

By Rajat Kumar | March 30, 2020 11:36 AM

पटना : राजधानी पटना के बाढ़ में पुलिस को पटना से आयी एक रिपेर्ट के मुताबिक कोरोना के एक संदिग्ध मरीज को पकड़ने के लिए कई घंटों तक परेशान रही. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार संदिग्ध को पकड़कर पटना भेजा गया. पटना के बाढ़ क्षेत्र निवासी हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल हुआ था और उसी शादी में एक कोरोना पॉजिटिव एक मरीज से उसका संपर्क हुआ था. कई घंटों के प्रयास के बाद आखिरकार पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

बता दें कि बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संदिग्ध मरीजों की खोजबीन जारी है. वहीं दूसरी तरफ दूसरे प्रदेशों से आये लोगों की भी मेडिकल स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी है. अभी तक 46 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कोलकाता से पहुंचे 26 लोगों की जांच की गयी. वहीं दूसरी तरफ बेलछी प्रखंड के अंतर्गत मनकोरा और दल्लू चक गांव में जांच की गयी है. गौरतलब है कि बाढ़ के दल्लू चक में कुछ लोगों की क्वॉरेंटाइन अवधि खत्म हो गयी है और वह स्वस्थ पाये गये हैं.

वहीं पटना में कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. संदिग्धों की वायरोलॉजी जांच कराने के साथ ही प्रशासन उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी निगरानी कर रहा है. जिले में अब तक 3000 से अधिक ऐसे लोग चिह्नित किये गये हैं, जो या तो विदेशों से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आये हैं. ऐसे तमाम लोगों को होम क्वारेंटाइन का निर्देश देते हुए उनकी निगरानी की जा रही है. इनमें से कोरोना के अधिक लक्षण वाले लोगों को प्रशासन द्वारा बनाये गये क्वारेंटाइन वार्डों में भी भर्ती कराया जा रहा है.

दरवाजे पर चिकपाये जा रहे पर्चे

होम क्वारेंटाइन किये गये लोगों को लेकर प्रशासन सतर्क है. टीम बना कर उस घर के साथ ही पूरे मुहल्ले व गांव की निगरानी रखी जा रही है. एहतियातन उन घरों में पर्चे भी चिपकाये जाये रहे हैं, ताकि आस पास के लोग सतर्क रहें और उनके संपर्क में न आएं. इसके लिए संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया है. प्रशासन की पहली प्राथमिकता विदेश यात्रा से लौटे तमाम लोगों की जांच करानी है.

Next Article

Exit mobile version