गंगा देवी महिला कॉलेज में हिंदी पखवारे के समापन पर हुई काव्य पाठ प्रतियोगिता
पखवारे के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला महाविद्यालय में 10 सितंबर से हिंदी पखवारे का आयोजन किया गया, जिसका समापन 23 सितंबर को हिंदी दिवस और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ. पखवारे के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. समापन दिवस पर आयोजित काव्य पाठ प्रतियोगिता में संध्या कुमारी (हिंदी विभाग) ने प्रथम, निधि रानी (जंतु विज्ञान) ने द्वितीय एवं शांभवी रतन (जंतु विज्ञान) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में प्रो प्रमांशी जयदेव और विधु बाला शामिल रहीं. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो विजय लक्ष्मी ने दिनकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने छात्राओं को दिनकर जी के जीवन और विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. मुख्य वक्ता डॉ सिंधु सुमन ने वैश्विक परिदृश्य में हिंदी के महत्व पर एक व्याख्यान दिया. कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ खुशबू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशा कुमारी ने किया. पखवारे के दौरान 10 सितंबर को गोदान फिल्म दिखायी गयी, 11 सितंबर को सुलेख प्रतियोगिता में संध्या कुमारी (हिंदी विभाग) ने प्रथम और सिमरन कुमारी (समाजशास्त्र विभाग) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 12 सितंबर को श्रुतिलेख में निधि रानी (जंतु विज्ञान) ने प्रथम और संध्या कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 15 सितंबर को हुई भाषण प्रतियोगिता में तनु कुमारी (जंतु विज्ञान) ने प्रथम, संध्या कुमारी (हिंदी विभाग) ने द्वितीय तथा शांभवी रतन (जंतु विज्ञान) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
