पटना के PMCH डबल डेकर फ्लाईओवर पर बड़ा संकट! कनेक्टिविटी के लिए जमीन मिलने पर फंसा पेंच
PMCH Double Decker Flyover: 422 करोड़ की डबल डेकर रोड चालू हो गई, लेकिन पटना के सबसे बड़े अस्पताल तक सीधी राह अब भी नहीं बन पाई. वजह बनी मेट्रो और पुल निर्माण निगम के बीच जमीन का पेंच.
PMCH Double Decker Flyover: पटना में अशोक राजपथ पर बनी डबल डेकर एलिवेटेड रोड को चालू हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन अब तक इससे PMCH (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) की कनेक्टिविटी शुरू नहीं हो सकी है.
इसकी मुख्य वजह मेट्रो निर्माण में फंसी वह जमीन है, जो डबल डेकर रोड और पीएमसीएच के बीच स्थित है. पुल निर्माण निगम ने जमीन खाली करने की मांग की है, जबकि मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन निर्माण पूरा होने से पहले जमीन उपलब्ध कराना संभव नहीं है. अब यह मामला पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग के स्तर पर अटका हुआ है.
11 जून को चालू हुई थी डबल डेकर रोड
अशोक राजपथ पर बनी डबल डेकर एलिवेटेड रोड को इसी साल 11 जून को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. करीब 422 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क पर गांधी मैदान स्थित करगिल चौक से कृष्णा घाट तक वाहनों का परिचालन हो रहा है. यह सड़क सीधे जेपी गंगा पथ से जुड़ती है, जिससे गंगा किनारे के इलाकों तक पहुंच आसान हो गई है. हालांकि, पीएमसीएच तक इसकी प्रस्तावित कनेक्टिविटी अब भी कागजों और योजनाओं तक ही सीमित है.
जमीन को लेकर आमने-सामने निगम और मेट्रो
पुल निर्माण निगम का कहना है कि डबल डेकर रोड से पीएमसीएच तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए बीच की जमीन जल्द खाली कराई जाए, ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके. वहीं मेट्रो अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि संबंधित जमीन पर फिलहाल स्टेशन निर्माण का कार्य चल रहा है. जब तक मेट्रो स्टेशन का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, जमीन सौंपना संभव नहीं है. ऐसे में अब अंतिम फैसला पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग को लेना है.
क्यों जरूरी है पीएमसीएच की कनेक्टिविटी
डबल डेकर एलिवेटेड रोड से पीएमसीएच की सीधी कनेक्टिविटी मरीजों और उनके परिजनों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. पीएमसीएच परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है. यदि यह पार्किंग सीधे डबल डेकर रोड से जुड़ जाती है, तो मरीज और परिजन बिना जाम में फंसे अस्पताल तक पहुंच सकेंगे. अभी पीएमसीएच आने-जाने के लिए जेपी गंगा पथ से ही कनेक्टिविटी है, जहां से डॉक्टरों, कर्मचारियों और मरीजों की गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति मिलती है. मल्टी लेवल पार्किंग चालू होने के बाद परिजनों को भी गाड़ी के साथ आने-जाने की सुविधा मिलेगी.
एनआईटी के पास अप्रोच रोड भी अधूरा
डबल डेकर एलिवेटेड रोड से एनआईटी के पास बनने वाला अप्रोच रोड भी अब तक नहीं बन सका है. इस सड़क के जरिए आमलोगों को सीधे महेंद्रू इलाके में प्रवेश की सुविधा मिलनी थी. पुल निर्माण निगम के अनुसार, अब इस अप्रोच रोड के निर्माण की जिम्मेदारी मेट्रो को सौंप दी गई है. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि नए साल में इस अप्रोच रोड और यहां बनने वाले मेट्रो स्टेशन का काम शुरू किया जाएगा.
मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय से पीएमसीएच तक मेट्रो टनल का निर्माण पूरा हो चुका है. हालांकि, इन दोनों स्थानों पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य अब भी बाकी है. जब तक स्टेशन निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक जमीन हस्तांतरण और सड़क कनेक्टिविटी पर संशय बना रहेगा.
Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में जमीन खरीदना पड़ सकता है महंगा, करीब 10 साल बाद बिहार सरकार बड़ी तैयारी में
