पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पीएम युवा योजना शुरू
शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री की योजना पीएम-युवा 3.0 का शुभारंभ किया
संवाददाता, पटना शिक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग ने युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री की योजना पीएम-युवा 3.0 का शुभारंभ किया. यह एक लेखक परामर्श कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश में पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना है. 22 विभिन्न भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में युवा और नवोदित लेखकों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ पीएम-युवा योजना के पहले दो संस्करणों के महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए, अब पीएम-युवा 3.0 का शुभारंभ किया जा रहा है. 10 अप्रैल 2025 तक https://www.mygov.in/ के जरिये आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 50 लेखकों का चयन किया जायेगा. विषय के अनुसार चयनित किये जाने वाले लेखकों की संख्या : -राष्ट्र निर्माण में प्रवासी भारतीयों का योगदान- 10 लेखक – भारतीय ज्ञान प्रणाली- 20 लेखक -आधुनिक भारत के निर्माता (1950-2025) -20 लेखक प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन अप्रैल में किया जायेगा. चयनित लेखकों की सूची मई-जून में घोषित की जायेगी. युवा लेखकों को 30 जून से 30 दिसंबर तक प्रतिष्ठित लेखकों-मार्गदर्शकों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
