पीएम मोदी के लिए पूर्णिया में जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा, मंच के चारों ओर तैनात रहेगा बम निरोधी दस्ता

PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया आ रहे हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही बिहार को कई सौगात देने वाले हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 14, 2025 6:07 PM

पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया आ रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट के शुभारंभ का सपना पूरा होने जा रहा है. पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही बिहार को कई और सौगात प्रधानमंत्री देंगे. वहीं गुलाबबाग जीरो माइल शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान में पीएम की जनसभा भी होगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम पूर्णिया में किए गए हैं. ड्रोन कैमरे पर रोक लगायी गयी है जबकि एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

जमीन से आसमान तक पहरा, ड्रोन उड़ाने पर रहेगी रोक

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गयी है. श्रीनगर थाना परिसर में इसे लेकर बैठक हुई. थानाध्यक्ष अमर कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ड्रोन चलाने वाले कैमरामैन भी शामिल रहे. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक कोई भी व्यक्ति ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

ALSO READ: झील का सौंदर्यीकरण: महाभारत काल की घटनाओं पर बनेगा अभिव्यक्ति स्थल, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान, बम निरोधी दस्ता भी सक्रिय

एसपीजी ने पूर्णिया में सुरक्षा की कमान संभाल ली है. सोमवार को पूर्णिया के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में चुनावी सभा है. पीएम के दौरे को लेकर बीते एक सप्ताह से ही एसपीजी ने सभास्थल के सुरक्षा की कमान संभाल रखी है. एसपीजी की निगरानी में ही मंच भी तैयार हुआ है. जिस मंच पर पीएम मोदी रहेंगे, उसके चारो ओर बम निरोधी दस्ता मौजूद रहेगा. तमाम एजेंसी अपने स्तर से जांच-पड़ताल में जुटी है. सभास्थल और आसपास करीब 1500 जवानों की तैनाती रहेगी.

डॉग स्क्वायड के साथ CRPF कर रही चौकसी

एसएसबी मैदान में जनसभा होगी. मैदान के उत्तरी भाग में तीन हेलिपैड बनाया गया है. जिसके चारो ओर मेटल डिटेक्टर से लगातार जांच की जा रही है. सीआरपीएफ का डॉग स्क्वायड भी सक्रिय है. सभास्थल परिसर में स्थानीय पुलिस ने अस्थायी कैंप भी लगाया है. जनसभा स्थल के अंदर और बाहर भी जगह-जगह पर सशस्त बल और अफसरों की तैनाती रहेगी. वहीं शहरी इलाकों में भी गस्त तेज कर दी गयी.

हॉस्टल और लॉज में भी तलाशी तेज

पीएम के दौरे को लेकर पूर्णिया के हॉस्टल और लॉज की भी तलाशी ली जा रही है. यहां ठहरने वाले गेस्ट की भी जांच नियमित हो रही है. सड़क पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर सेना के विशेष विमान से पीएम आएंगे. इसे लेकर चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के चारों ओर पुलिसबल पहरा दे रहे हैं. कई थानों की पुलिस गश्ती कर रही है. वहीं डीएम और एसपी भी लगातार सभास्थल और पूर्णिया एयरपोर्ट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.