Video: ‘मिट्टी में मिलाने का समय आया..’ आतंकियों को कठोर संदेश, बिहार में पीएम मोदी का दिखा रौद्र रूप
PM Modi Speech Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को कठोर संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कठोर सजा मिलेगी.
Pm Modi Speech Video: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के झंझारपुर आए. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपना भाषण शुरू करने से पहले पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने अपने भाषण के दौरान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने खुलकर आतंकियों को चेताया. पीएम ने कहा- देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.
पीएम का दिखा उग्र रूप
#बिहार: प्रधानमंत्री @narendramodi ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि ये भारत की आत्मा पर हमला है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। @AIRNewsHindi @airnewsalerts pic.twitter.com/l3bnmdrpiU
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 24, 2025
आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर …
पीएम ने कहा कि जिन्होंने ये हमला किया, उन आतंकियों को और हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा मिलेगी. पीएम ने कहा- आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Addressing a public meeting in Bihar's Madhubani, Prime Minister Narendra Modi says, "On April 22, terrorists killed innocent people of the country in J&K's Pahalgam… The country is sad and in pain after this incident. We stand with the families… pic.twitter.com/rlmr44lSnY
— ANI (@ANI) April 24, 2025
