PM Modi Purnia Visit : प्रधानमंत्री आज देंगे सीमांचल को 35 हजार करोड़ की सौगात, पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Purnia visit : सीमांचल की धरती आज ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आ रहे हैं और उनके साथ बिहार को मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा विकास पैकेज. 35,461 करोड़ रुपये की योजनाओं का यह तोहफा न केवल सीमांचल, बल्कि पूरे प्रदेश के उद्योग, व्यापार, कृषि और परिवहन को नई दिशा देगा.
PM Modi Purnia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया के चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे और यहां से बिहार को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, सीमांचल से पटना ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत और कोसी-मेची लिंक परियोजना शामिल है.
साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की भी घोषणा करेंगे. गुलाबबाग के शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान से वे जनता को संबोधित करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.
पूर्णिया एयरपोर्ट से नई उड़ान
सीमांचल के लोगों के लिए लंबे समय से इंतजार खत्म होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 34 करोड़ की लागत से बने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे.
इससे उत्तर बिहार और खासकर सीमांचल के लोगों को हवाई सेवा का बड़ा फायदा मिलेगा. रोजगार, पर्यटन और व्यापार की संभावनाएं यहां नई ऊंचाई पर पहुंचेंगी.
रेल कनेक्टिविटी को नई राह
प्रधानमंत्री मोदी अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिस पर 4,410 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके साथ ही सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) और जोगबनी-इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी.
सबसे अहम सौगात है जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो सीमांचल को सीधे पटना से जोड़ेगी. रेल सुविधाओं से यहां के लोगों को न केवल यात्रा में आसानी होगी बल्कि व्यापार और शिक्षा के अवसर भी बढ़ेंगे.
कोसी-मेची लिंक और बाढ़ पर नियंत्रण
सीमांचल हर साल बाढ़ की मार झेलता है. ऐसे में प्रधानमंत्री 2,680 करोड़ की लागत वाली कोसी-मेची अंतरराज्यीय लिंक नदी परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना इस इलाके में बाढ़ नियंत्रण और गाद की समस्या से निपटने में मील का पत्थर साबित होगी. इससे लाखों किसानों को सीधी राहत मिलेगी.
ऊर्जा और उद्योग में नई ताकत
भागलपुर में 25,000 करोड़ की लागत से बनने वाली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी आज होगा. इसके अलावा 2,170 करोड़ की बिक्रमशिला कटारिया रेल लाइन से औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को बल मिलेगा. सीमांचल और आसपास के इलाकों में उद्योग, व्यापार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे.
मखाना बोर्ड की स्थापना
सीमांचल की पहचान बने मखाना को अब राष्ट्रीय स्तर पर और बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा करेंगे. इससे न केवल किसानों की आय में वृद्धि होगी बल्कि मखाना को विश्व बाजार में नई पहचान मिलेगी.
कृषि और आवास में बड़ी घोषणाएं
प्रधानमंत्री 64 करोड़ की लागत से बने सीमेन बैंक की सुविधा का उद्घाटन करेंगे, जिससे पशुपालन और कृषि उत्पादन को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही 603 करोड़ की लागत से बने 40,920 लाभार्थियों के घरों का गृहप्रवेश कराया जाएगा. 500 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश कोष का भी वितरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी.
कार्यक्रम का भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करने के बाद 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान जाएंगे. यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वे बिहार के विकास का खाका पेश करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और कई मंत्री स्थल का जायजा लेते नजर आए.
सीमांचल के लिए ऐतिहासिक दिन
पूर्णिया की धरती से मिल रही इस सौगात को सीमांचल के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. एयरपोर्ट, रेल लाइन, बिजली परियोजना, एक्सप्रेस-वे और मखाना बोर्ड जैसी योजनाएं न केवल विकास का नया द्वार खोलेंगी बल्कि लंबे समय से उपेक्षित माने जाने वाले इस इलाके को मुख्यधारा से जोड़ेंगी.
Also Read: Aaj ka Mausam Bihar: पटना समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश, बाढ़ और ठनका से सावधान
