PM Modi : मेरी मां का अपमान देश की मां-बहन और बेटी का अपमान, बोले पीएम मोदी
PM Modi: बिहार में वर्चुअल संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद के मंच से उनकी दिवंगत मां को गालियां दी गईं, यह सिर्फ उनकी मां का नहीं बल्कि पूरे देश की मां-का अपमान है.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत वर्चुअली की. इस दौरान वे अपने संबोधन में भावुक दिखे. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी दिवंगत मां को अपमानित किया गया. उन्होंने कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं बल्कि ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है.’
पीएम मोदी का दर्द: “मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की. इस दौरान पीएम ने कहा, ‘ बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी. बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं ये देश की मां-बहन, बेटी का अपमान है.’
पीएम मोदी ने कहा,
“मां ही तो हमारा संसार होती है…
मां ही हमारा स्वाभिमान होती है.
इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ…उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी.
बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं…
ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है..
ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है.
मुझे पता है…
आप सबको भी, बिहार की हर माँ को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है.
मैं जानता हूँ, इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है.
जीविका निधि का शुभारंभ और आर्थिक सहायता
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने जीविका दीदी के बैंक खातों में 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने कहा कि यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके लिए रोजगार के नए अवसर खोलने की दिशा में अहम साबित होगा.
सीएम नीतीश कुमार का बयान
वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर हमेशा जोर दिया है. “2005 में हमारी सरकार बनने के बाद से महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गईं. 2006 में जीविका समूह का गठन किया गया और 2013 से पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया.”
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
Also Read: Pitr Paksh Mela: मोक्ष नगरी गयाजी में पितृपक्ष महाकुंभ, शाही इंतजाम, दिव्य नजारे और हाईटेक व्यवस्था
