PM Modi Bihar Visit: पटना में फिर होगा पीएम मोदी का शानदार रोड शो, जगह-जगह होगी फूलों की बारिश, महिलाएं उतारेंगी आरती 

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. इस बार उनका बिहार में 2 दिनों का दौरा होने वाला है. खास बात यह है कि, दूसरी बार पटना में पीएम मोदी का भव्य रोड शो होगा. इस दौरान जगह-जगह पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की जाएगी. वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे.

By Preeti Dayal | May 24, 2025 12:16 PM

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से बिहार दौरा होने वाला है. इस बार पीएम मोदी का दो दिनों का बिहार दौरा होगा. जिसकी तैयारी तमाम बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. इस दौरान वे हजारों करोड़ की योजनाओं का तोहफा भी देंगे. वहीं, इस बार का पीएम मोदी का दौरा खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि राजधानी पटना में उनका दूसरी बार भव्य रोड शो होने वाला है. बता दें कि, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की ओर से पूरी जानकारी दी गई है. 

पटना में होगा भव्य रोड शो

दिलीप जायसवाल की ओर से बताया गया कि, पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 29 मई को पीएम पटना आएंगे और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे. तो वहीं, पटना में जब बीजेपी कार्यालय पीएम मोदी जायेंगे, तो इस दौरान उनका शानदार रोड शो होगा. जगह-जगह महिलाएं उनका आरती करेंगी. उन पर फूलों की बारिश की जाएगी तो वहीं रोड के दोनों साइड से बीजेपी के नेता पीएम मोदी का स्वागत भी करेंगे.

बीजेपी ऑफिस में करेंगे बैठक

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि, अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिक्रमगंज जाएंगे. हालांकि, पटना में उनका दौरा बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि, बीजेपी ऑफिस में पीएम मोदी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ये जानने की कोशिश करेंगे कि, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर किस तरह से कार्य को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी का इस बार का दौरा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी बेहद खास माना जा रहा है.  

Also Read: पटना में पहली मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी ने की आत्महत्या, पति ने अकेला छोड़ा तो लगा ली फांसी