profilePicture

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी की रैली के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, इन चीजों को ले जाने पर नहीं मिलेगी एंट्री

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवीं बार बिहार दौरे पर आने वाले हैं. 20 जून को सिवान में पीएम मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रशासन की ओर से तैयारी तेज हो गई है. पांच बड़े पंडाल के साथ आधुनिक मेटल डिटेक्टर से जांच भी किए जायेंगे.

By Preeti Dayal | June 16, 2025 10:04 AM
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी की रैली के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, मेटल डिटेक्टर से होगी जांच, इन चीजों को ले जाने पर नहीं मिलेगी एंट्री

PM Modi Bihar Visit: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तैयारी तेज हो गई है. कई पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व का लगातार बिहार दौरा हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 20 जून को पीएम मोदी बिहार पहुंचेंगे और सिवान जिले में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में उनके आगमन से पहले तैयारियां तेज हो गई है. सिवान में जिला प्रशासन की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि, सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली में पीएम मोदी पहुंचेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. सिवान के अलावा गोपालगंज और छपरा से भी लोग पहुंच सकते हैं.

पांच बड़े-बड़े बनाए जा रहे पंडाल

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर पांच बड़े-बड़े पंडाल तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था के साथ सुरक्षा को देखते हुए चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे. इसके अलावा कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेता और प्रशासन की ओर से एक के बाद एक समीक्षा भी की जा रही है. इधर, बिहार में मानसून की एंट्री की संभावना 17 जून से जताई जा रही है. ऐसे में झमाझम बारिश को लेकर भी प्रबंध किए गए है. दरअसल, बारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल बनाए जा रहे हैं. ताकि जुटने वाली भीड़ को कोई परेशानी ना हो और कार्यक्रम में भी किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचे.

सघन तलाशी के बाद एंट्री की अनुमति

तैयारियों को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि, आमजनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल पर विशेष प्रवेश द्वार बनेगा. दरअसल, इन प्रवेश द्वारों पर आधुनिक मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जिससे होकर गुजरने के बाद ही लोग पंडाल में प्रवेश कर सकेंगे. इतना ही नहीं, हर गेट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी और लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी, जिसके बाद भी एंट्री की अनुमति मिलेगी. वहीं, किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके साथ ही अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, तैयारियों को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. देखना होगा कि, कार्यक्रम के दौरान क्या कुछ होता है.

Also Read: Bihar Crime: पटना से सटे बाढ़ में गैंगवार, 20 राउंड फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

Next Article

Exit mobile version