पीएम बदल रहे देश की तकदीर: किशनराव

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत का सम्मान दुनिया मे बढ़ा है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 12:48 AM

संवाददाता, पटना. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने कहा कि पिछले 10 साल में भारत का सम्मान दुनिया मे बढ़ा है. देश मे कई ऐसे कार्य हुए हैं, जिसकी मांग वर्षों से हो रही थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है. मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में श्री कराड़ ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाया गया और अब कश्मीर में लोगों को न्याय मिल रहा है. 500 साल से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग हो रही थी. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और प्रभु श्रीराम स्थापित हुए. मोदी जी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन बिल भी पास कर दिया गया. श्री कराड़ ने कहा कि भाजपा का सिद्धांत अंत्योदय रहा है, इसके तहत गरीब से गरीब आदमी को मदद कैसे मिले इसकी कोशिश होती है. इसके तहत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई काम हुए. उन्होंने आंकड़ों के जरिये बताया कि जन धन योजना के तहत बिहार में 5.92 करोड़ जन धन योजना के तहत खाता खोला गया, जिसमें 22 करोड़ से अधिक राशि जमा है. इसके अलावा बिहार में पीएम आवास के तहत 40 लाख लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के तहत बिहार में 2.53 करोड़ खाता में ऋण मिल चुके हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाला गया, यह सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता पूनम सिंह, सूरज पांडेय उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version