पीएम सिर्फ पुल का चार बार रिबन न काटें : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार पर कटाक्ष किया है. कहा है कि जनहित में प्रधानमंत्री मोदी से मेरी अपील है कि सिर्फ पुल का चार बार रिबन न काटें, बल्कि एक बड़ा वैधानिक चेतावनी बोर्ड पुल के दोनों तरफ लगवाएं .

By RAKESH RANJAN | August 23, 2025 12:47 AM

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार पर कटाक्ष किया है. कहा है कि जनहित में प्रधानमंत्री मोदी से मेरी अपील है कि सिर्फ पुल का चार बार रिबन न काटें, बल्कि एक बड़ा वैधानिक चेतावनी बोर्ड पुल के दोनों तरफ लगवाएं . जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हो कि ‘इस पुल का प्रयोग हर इंसान अपने जोखिम पर करे, क्योंकि हमारी एनडीए सरकार में पुल गिरने का विश्व रिकॉर्ड है. हमारी सरकार में पुल निर्माण में अरबों -करोड़ का कितना भ्रष्टाचार होता है. ये बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. ऐसे में कल को ये पुल भी गिर सकता है, कृपया अपनी जिम्मेदारी पर पुल पार करें’ . उन्होंने यह बात अपने एक्स हैंडल पर लिखा है. तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि जो युवाओं को नौकरी नहीं देगा, उन्हें बिहार रोकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है