पीके ने पवन सिंह की पत्नी को कहा, डरें नहीं
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से मिलने के बाद कहा है कि सुरक्षा को लेकर उनको भरोसा दिया है कि वे डरें नहीं, यदि कोई समस्या होती है तो उनके साथ जन सुराज पूरी तरह खड़ा है.
संवाददाता,पटना जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से मिलने के बाद कहा है कि सुरक्षा को लेकर उनको भरोसा दिया है कि वे डरें नहीं, यदि कोई समस्या होती है तो उनके साथ जन सुराज पूरी तरह खड़ा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने की कोई बात नहीं की. ज्योति सिंह ने बताया कि उनके साथ बहुत अन्याय हो रहा है, वे चाहती हैं कि इनके साथ जो हुआ वो बिहार की अन्य महिलाओं के साथ नहीं हो. पवन सिंह भी हमारे मित्र हैं. हमलोग कोर्ट या न्यायालय नहीं हैं. वे चाहती हैं कि जन सुराज से इनको मदद मिले, जन सुराज इनके साथ खड़ा हो. हमलोगों ने इनकी बातें सुनी हैं. उनका पारिवारिक मामला है हम कुछ नहीं बोल सकते. सामाजिक दायित्व के तहत हमने इनसे मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
